trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02821702
Home >>JH Khunti

खूंटी में तेज रफ्तार बाइक ने पेड़ में मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Jharkhand Road Accident: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
Nishant Bharti|Updated: Jun 30, 2025, 08:25 PM IST
Share

रांची: रांची से सटे खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि थाना क्षेत्र के मालगो गांव निवासी 48 वर्षीय रेला मिंज अपने पुत्र 20 वर्षीय अभिषेक मिंज और भतीजे 20 वर्षीय रोहित मिंज के साथ एक बाइक पर सवार थे. कर्रा-बिरदा रोड पर संगोर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क से दूर जा गिरे.

टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े। सूचना पाकर कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद तीनों को कर्रा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मालगो गांव के कई लोग और मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 'जब मौका था तब चरवाहा विद्यालय खोले, अब कलम-नौकरी की बात करते हैं', शांभवी का तेजस्वी पर बड़ा वार

एक अन्य घटना में, झारखंड के लोहरदगा शहर में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 62 वर्षीय चंदन भारती की मौत हो गई. यह हादसा शहर के पावरगंज चौक पर हुआ. बताया गया कि चंदन भारती बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. वह लोहरदगा शहर के संजय गांधी पथ के रहने वाले थे और स्थानीय गिरिवर शिशु सदन स्कूल के प्रबंधक पद से कुछ समय पहले रिटायर हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}