Khunti News: खूंटी में 11 अप्रैल, 2025 दिन शनिवार सुबह एक युवती का नंगा जला शव बरामद किया गया. घटना कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू पार टांड़ स्थित एक कुम्बा झोपड़ी में पाया गया. जिसे देखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जिसमें मुरहू गांव से आधा किमी बगल में मुख्य सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर निमई महतो के खेत में बने झोपड़ी से युवती का जला नंगा शव बरामद किया गया है. जिसपर कर्रा पुलिस अनुसंधान में लग गयी है. लेकिन उक्त युवती की पहचान तत्काल नहीं हो पायी है.
घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा डीएसपी और कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं, एफएसएल की टीम को भी सूचना दे दी गयी है. पुलिस भी उक्त अज्ञात युवती के बारे पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि उक्त अज्ञात युवती की स्थिति पूरी नग्नावस्था में बरामद किया गया.
तोरपा पुलिस अनुमंडलीय क्षेत्र में ये दूसरी लड़की है, जिसे जला हुआ शव बरामद किया गया है. जोकि एक सप्ताह पहले तोरपा थाना के जंगल से एक युवती का जला शव बरामद किया गया फिर आज भी एक युवती का जला नंगा शव बरामद किया गया है. मामले की कर्रा पुलिस अनुसंधान में लग गयी है.
यह भी पढ़ें:'तुरंत ठोस कदम उठाना होगा', चिराग पासवान ने लिखा सीएम नीतीश को पत्र और कर दी ये मांग
एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू गांव के बगल में खेत पर बना झोपड़ी के अन्दर एक युवती का शव बरामद किया गया है. जिसे मारकर हत्या करने के बाद उसे जला दिया गया है. वहीं, शव का पहचान के लिए अन्य थाना क्षेत्र में भी खबर कर दिया गया है.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार
यह भी पढ़ें:'बर्बादी के 20 साल...', सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर तेजस्वी का निशाना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!