खूंटी जिले की नौ बेटियों ने इस बार जेईई मेंस परीक्षा पास कर जिले और अपने गांव का नाम रोशन कर दिया है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली इन होनहार छात्राओं में महिमा कुमारी, दिव्या कुमारी, सिमरन कुमारी, ललिता पूर्ति, सुबोधनी कुमारी, चंदू टूटी, जंबी टूटी और प्रमिला टूटी शामिल हैं. ये सभी अब जेईई एडवांस की तैयारी करेंगी.
इन छात्राओं में कई बेहद गरीब परिवारों से आती हैं, जिनके पास ट्यूशन और कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन खूंटी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाई और "शिक्षा कवच" योजना के तहत मिली सहायता ने इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. इन बेटियों की सफलता यह साबित करती है कि संसाधनों की कमी के बावजूद, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
इनमें से एक नाम है सिमरन कुमारी, जिन्होंने जेईई मेंस में 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया. सिमरन के पिता दूध बेचकर घर चलाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य है. इसके बावजूद उन्होंने कभी बेटी की पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी. बेटी की सफलता पर उन्होंने खीर बनाकर परिवार संग जश्न मनाया.
सिमरन ने बताया कि स्कूल की नियमित पढ़ाई और “शिक्षा कवच” योजना के तहत दी जा रही तैयारी से उन्हें काफी मदद मिली. 64 छात्राओं में से 9 का चयन होना विद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है. सिमरन का सपना है कि वह इंजीनियर बने और अपने माता-पिता का जीवन बेहतर बना सके.
सिमरन की माँ ने भावुक होकर कहा कि कभी सोचा नहीं था कि बेटी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी. वहीं, पिता ने कहा कि बेटी चाहे जैसे भी कहे, लेकिन अब वह उसे इंजीनियर बनने तक पढ़ाएंगे. यह सफलता पूरे गांव और जिले के लिए प्रेरणा बन गई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल का महागठबंधन पर तीखा हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!