Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के बुंडू प्रखंड के बानाबुरू गांव की महिला किसान बानाबुरु उत्पादक कंपनी बनाकर सखी मंडल की दीदियों के साथ इस बार होली के लिए प्राकृतिक रंगों से सुगंधित हर्बल गुलाल तैयार कर रही है. यह गुलाल पूरी तरह से रासायनिक सामग्री से मुक्त है और इसे चुकंदर, पालक, हल्दी और पलाश के फूलों से तैयार किया गया है. जेएसएलपीएस ने बुंडू में 65 सखी मंडलों की दीदियों को प्राकृतिक गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं. इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छ और प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देना है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है.
ये भी पढ़ें: जमुई विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 बॉडीगार्ड घायल, बाल-बाल बचीं MLA श्रेयसी सिंह
बुंडू की इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हर्बल गुलाल को रांची के 15 अलग-अलग जगहों में दुकान लगाकर बेचा जा रहा है. स्थानीय लोग इस हर्बल गुलाल को काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित है. इस पहल से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, बल्कि समाज में प्राकृतिक और पारंपरिक उत्पादों को अपनाने का संदेश भी दिया जा रहा है. बता दें कि प्राकृतिक फूल, सब्जी और पत्तियों से तैयार की गई इस ऑर्गेनिक गुलाल का त्वचा पर अमूमन किसी तरह का कोई साईडिफेक्ट नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में होली मिलन समारोह की धूम, रंग-गुलाल में सराबोर हो गए लोग
महिलाओं ने बताया कि वो किस प्रकार परेड से इस ओर आकर्षित हुई और प्रशिक्षण ली. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करके महिला समूह बनाकर प्राकृतिक गुलाल बनाने में जुटी हैं. इससे एक तो उन्हें मुनाफा हो रहा है, तो दूसरी ओर शरीर को हानि होने से बचाने के लिए शुरुआत भी किया गया है.
इनपुट - ब्रजेश कुमार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!