trendingPhotos2835181/india/bihar-jharkhand/bihar
PHOTOS

Sawan 2025: बाबा आम्रेश्वर धाम में आस्था का सैलाब, 'बोल बम' और 'हर-हर महादेव' से गूंजा खूंटी, देखिए फोटो

झारखंड में भोलेनाथ के दूसरे बाबा की नगरी आम्रेश्वर धाम में श्रावण माह के पहले दिन आज क्षेत्र बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. लोग दूर-दूर से पूजा अर्चना करने और जलाभिषेक करने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंच रहे हैं.
Share
Advertisement
1/6
क्षेत्र बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान
क्षेत्र बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान

झारखंड में भोलेनाथ के दूसरे बाबा की नगरी आम्रेश्वर धाम में श्रावण माह के पहले दिन आज क्षेत्र बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. लोग दूर-दूर से पूजा अर्चना करने और जलाभिषेक करने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. 

2/6
बाबा भोलेनाथ को रुद्राभिषेक
बाबा भोलेनाथ को रुद्राभिषेक

इस दौरान श्रावण माह के पहले दिन में ब्रह्म मुहूर्त से ही बाबा स्वयंभू महादेव को लोगों ने जलाभिषेक किया. वहीं कुछ लोगों ने रुद्राभिषेक पहले ही दिन बाबा भोलेनाथ को रुद्राभिषेक कर रहे हैं.

3/6
भोलेनाथ की पूजा
भोलेनाथ की पूजा

श्रद्धालु ने बताया कि आज श्रावण माह के पहले दिन आकर भोलेनाथ की पूजा करना काफी खुशी लगी मेरा भाग्य का विषय है. रांची से आए श्रद्धालु ने बताया कि यहां का विधि व्यवस्था बहुत अच्छा है यहां हर सुविधा से युक्त शांतिपूर्वक पूजा करने और यहां की मनोकामना को लेकर मुझे काफी अच्छा लगा.

4/6
बाबा अमृतसर धाम
 बाबा अमृतसर धाम

बेड़ो से आए श्रद्धालु ने बताया कि बाबा अमृतसर धाम आने के लिए नए रास्ता मिला उसको देखते हुए पहुंचे हैं कल ही इसके लिए प्लान बनाए थे और आज यहां आकर इतना सोचे थे उसे भी कहीं अधिक अच्छा पूजा करने में और यहां की व्यवस्था को देखकर अच्छा लगा.

5/6
ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा अर्चना शुरू
ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा अर्चना शुरू

बाबा भोलेनाथ के गर्भ गृह के मुख्य पुजारी ने बताया कि श्रवण मां की शुरुआत में ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा अर्चना शुरू हो गया है जो अब पूरे माह तक चलेगा. यहां दुर दराज से श्रद्धालु आते हैं. और पूजा अर्चना कर काफी खुश होते हैं.

6/6
बाबा अंबेडकर धाम
बाबा अंबेडकर धाम

बाबा हमेशा धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बाबा अंबेडकर धाम झारखंड के सभी जिलों के अलावे अन्य राज्यों से भी आते हैं यहां पूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार





Read More