trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02728625
Home >>JH Khunti

खूंटी में गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय गर्भवती नवविवाहिता काजल कुमारी का शव ससुराल में फंदे से झूलता मिला.

Advertisement
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
Nishant Bharti|Updated: Apr 23, 2025, 10:35 PM IST
Share

खूंटी: खूंटी जिले में एक नवविवाहिता गर्भवती महिला का ससुराल में झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. घटना खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र के बाजार टांड निवासी सूरज महतो की 22 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी का शव पुलिस ने फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. तपकरा थाना की पुलिस को बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिली तो उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिस पर मृतका काजल कुमारी के पिता ने उसके पति राजेश महतो के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.

वहीं काजल के पति राजेश का कहना है कि काजल कुमारी घर के पास ही एक शादी समारोह में गई थी और वहां से खाना खाकर घर लौटी थी. सुबह लोगों को जानकारी मिली की पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं गांव के लोग इसे आत्महत्या नहीं हत्या की आशंका जता रहे हैं. लोगों के अनुसार, पूजा का पति सूरज महतो आपराधिक छवि का व्यक्ति है और जेल भी जा चुका है.

मृतका काजल के पिता ने बताया कि उससे फोन करके दामाद राजेश ने पांच लाख रुपए मांगे थे और अगर पैसा नहीं दिए तो कल उसकी बेटी को देख नहीं पाएंगे और हुआ भी वही. जबकि बाद में देने की बात कहे थे लेकिन उसने गला दबाकर हत्या कर दी. राजेश महतो ने कहा कि रात को सभी लोग हम लोग शादी पार्टी से घर आए और वह कमरे में सो गई सुबह में मां दरवाजा खोली तो अच्छी की बेड में नहीं है और फिर कमरे में ही झूलती नजर आई तब मां बताई तब हम जाने. पत्नी के पेट में 5 महीने का बच्चा भी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बुर्के में कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, मुस्लिम लड़कों ने किया था अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

इस संबंध में एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि हत्या या आत्महत्या है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बताया जाता है कि लगभग डेढ़ साल पहले पूजा की शादी बादल महतो के साथ हुई थी.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}