trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02626944
Home >>BH kishanganj

'एक मिनट की देरी, साल भर की मेहनत बर्बाद', किशनगंज के 7 छात्रों को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से रोका गया

बिहार में इंटर परीक्षा के पहले दिन किशनगंज में सात छात्राएं एक मिनट की देरी से पहुंचे और परीक्षा से वंचित रह गईं. उन्हें प्रवेश न मिलने पर छात्राएं रोती रही और समाहरणालय में शिकायत भी की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

Advertisement
7 students of Kishanganj were stopped from giving BSEB intermediate exam
7 students of Kishanganj were stopped from giving BSEB intermediate exam
Saurabh Jha|Updated: Feb 01, 2025, 03:36 PM IST
Share

आज से बिहार में इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. हालांकि, किशनगंज जिले के जग्गनाथ आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची सात छात्राओं को केंद्र के गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. छात्राओं का कहना था कि वे सिर्फ एक मिनट देरी से पहुंची थीं, लेकिन इस वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया. 

देरी से पहुंचे छात्रों को प्रवेश से रोका
परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्राएं गेट के बाहर फूट-फूटकर रोने लगीं. वे बार-बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन निरीक्षकों ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद, ये छात्राएं समाहरणालय पहुंचीं और अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज से शिकायत की. लेकिन उन्हें वहां भी कोई राहत नहीं मिली और उनकी उम्मीदें टूट गईं.

अपर समाहर्ता का स्पष्टीकरण
अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि पहले पाली की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश था. सात छात्राएं 9 बजे के बाद पहुंची, इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. बोर्ड के नियमों के अनुसार, इन्हें बाद में होने वाली पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढें- मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पेश किया बजट और फिर चुनावी साल में बिहार को कर दिया बम बम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}