trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02815375
Home >>BH kishanganj

'PM मोदी देश में गृह युद्ध चाहते हैं', AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान का विवादित बोल

Bihar News: एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किशनगंज स्थित अपने पार्टी कार्यालय में वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 

Advertisement
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान का विवादित बयान
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान का विवादित बयान
Shailendra |Updated: Jun 25, 2025, 11:49 AM IST
Share

किशनगंज: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. किशनगंज स्थित अपने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए ईमान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह कानून ला रही है.

'देश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं'

अख्तरुल ईमान ने (AIMIM MLA Akhtarul Iman) साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों को निशाना बनाकर नए-नए कानून बना रहे हैं और देश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करना चाहते (PM Modi wants civil war in country) हैं.

यह भी पढ़ें:गैस सिलेंडर विस्फोट से समस्तीपुर में तबाही: 2 घर स्वाहा, सामने आया खौफनाक वीडियो

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक मजबूत संदेश

उन्होंने 29 जून, 2025 दिन रविवार को पटना में इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित होने वाली रैली में AIMIM कार्यकर्ताओं और सीमांचल के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. AIMIM के अन्य नेताओं ने भी वक्फ संशोधन कानून को संविधान विरोधी बताया और लोगों से 29 जून को पटना में होने वाली रैली में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह एकजुटता वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक मजबूत संदेश देगी.

AIMIM के अन्य नेताओं ने भी अख्तरुल ईमान के सुर में सुर मिलाते हुए वक्फ संशोधन कानून को संविधान विरोधी करार दिया. उन्होंने भी लोगों से 29 जून को पटना में होने वाली इस महत्वपूर्ण रैली में भाग लेने का आग्रह किया, ताकि इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की जा सके.

रिपोर्ट: अमित सिंह

यह भी पढ़ें:सावधान रहें, सुरक्षित रहें! झारखंड के 11 जिलों में तबाही का अलर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}