trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02850309
Home >>BH kishanganj

Bahadurganj Assembly Seat: इस सीट पर जीता था ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी, लेकिन राजद का थाम लिया दामन

Bahadurganj Assembly Seat Profile: बहादुरगंज विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि इस सीट पर जीते प्रत्याशी ने राजद का थामन थाम लिया है. इसी बार देखना होगा कि ओवैसी की पार्टी किसे टिकट देती है. 

Advertisement
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 22, 2025, 10:40 AM IST
Share

Bahadurganj Assembly Constituency: किशनगंज जिले में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित है. यह बिहार की 52वां नंबर की सीट है. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल आबादी वाला विधानसभा सीट है और हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, पिछले दो चुनावों में मुकाबला महागठबंधन, एनडीए और एआईएमआईएम के बीच ही होते आया है. इस बार लड़ाई त्रिकोणीय और दिलचस्प नजर आ रही है. अगर मुस्लिम मतदाताओं का बिखराव होता है तो एनडीए भी बाजी मार सकती है.

जाति समीकरण को समझिए
बहादुरगंज में मुसलमानों की कई जाति जैसे सुरजापुरी, शेरशाहवादी, सिया, शेख, पठान की संख्या 68 फीसदी है. हिंदुओं में गंगई, राजवंसी जाति बहुल के अलावे यादव और दलितों की कुल संख्या 32 फीसदी है.

इस सीट वोटर्स का आंकड़ा, जानिए
बहादूरगंज विधानसभा में 7 जनवरी, 2025 के आधार पर कुल मतदाता - 311403 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष एक लाख 60 हजार 866, महिला मतदाता एक लाख 50 हजार 523 और अन्य मतदाता 14 हैं.

साल 2020 चुनाव का नतीजा
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में राजद विधायक मो. अंजार नईमी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एआईएमआईएम के टिकट पर मो. अंजार नईमी ने वीआईपी पार्टी के लखन लाल पंडित को हराया था, लेकिन बाद में उन्होंने राजद ज्वॉइन कर लिया.

​यह भी पढ़ें: परबत्ता में सिर्फ 951 वोटों से जीती थी JDU, क्या इस बार RJD को मिलेगी सफलता?

2020 का चुनाव नतीजा को देखिए
अंजार नईमी Aimim पार्टी से चुनाव लड़े थे और 85,855 वोट इनको मिले. यह पहले स्थान पर थे और विजयी हुए थे. वहीं, लखन लाल पंडित vip से थे जिसको 40640 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर थे. जबकि, मो. तौसीफ आलम कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और 302024 वोट हासिल किया. यह तीसरे नंबर पर थे.

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: Manihari Vidhan Sabha Seat: तीन बार जीत चुके मनोहर सिंह की साख फिर दांव पर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}