trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818099
Home >>BH kishanganj

Bihar Cricket: अब बिहार में आएगा क्रिकेट का 'तूफान', हर जिले को 6 किट और 1 मैट देगी बीसीए

Bihar Cricket News: बिहार में ग्रामीण टूर्नामेंट के लिए हर जिले में 24 टीमें बनाई जाएंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट अकादमियों की स्थापना, मुफ्त कोचिंग कैंप, खेल मैदान का निर्माण और स्थानीय टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 27, 2025, 03:11 PM IST
Share

Bihar Cricket: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अक्सर संसाधनों और अवसरों की कमी का सामना करना पड़ता है. इस कमी को पूरा करने के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने पहल शुरू की है. किशनगंज में ग्रामीण प्रीमियर लीग के मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट अकादमियों की स्थापना, मुफ्त कोचिंग कैंप, खेल मैदान का निर्माण और स्थानीय टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) हर जिले को 6 क्रिकेट किट और 1 मैट प्रदान करने जा रही है. 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की पहल पर शुरू होने वाले ग्रामीण प्रीमियर लीग के लिए राज्य भर में 13,000 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. वहीं, 10 जुलाई तक कुल 25,000 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण टूर्नामेंट के लिए हर जिले में 24 टीमें बनाई जाएंगी. सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़ सभी मैच ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे.

मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम ने किशनगंज जिला प्रशासन से स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि बीसीए वहां पिच और स्टेडियम बनवा सके.

यह भी पढ़ें:आनंद विहार-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में भीषण डकैती, कई कोच के यात्रियों से लूट

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि उन युवा खिलाड़ियों को मौका देना है, जो आर्थिक और सामाजिक बाधाओं के कारण बड़े मंच तक नहीं पहुंच पाते.

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

यह भी पढ़ें:तेजस्वी ने ऐसा क्या किया ऐलान? बिहार में मच गया सियासी घमासान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}