trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02639644
Home >>BH kishanganj

Kishanganj: अवैध प्रेम-प्रसंग का खौफनाक अंजाम, दोस्त ने ही दी मौत की सजा!

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मिर्धनडांगी गांव से 13 दिनों से लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार का शव बीबीगंज थाना क्षेत्र के पीपला गांव में खेत से बरामद हुआ. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि टिंकू की हत्या अवैध संबंध के कारण की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Illegal relationship between bhabhi and friend became reason for murder in Kishanganj district
Illegal relationship between bhabhi and friend became reason for murder in Kishanganj district
Saurabh Jha|Updated: Feb 09, 2025, 11:36 PM IST
Share

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मिर्धनडांगी गांव में 13 दिनों से लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार उर्फ चमारू का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. लापता चालक की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया था, जिसे बीबीगंज थाना क्षेत्र के पीपला गांव में पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

परिवार ने दर्ज कराई थी शिकायत
ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार के अचानक लापता होने के बाद 25 जनवरी को ट्रैक्टर मालिक अजेन्द्र कुमार ने बहादुरगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि समेश्वर पंचायत के मिर्धनडांगी गांव से मिट्टी कटाई के दौरान टिंकू अपने ट्रैक्टर के साथ अचानक लापता हो गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थाना कांड संख्या 42/2025 दर्ज कर जांच शुरू की.  

वैज्ञानिक जांच से खुली हत्या की साजिश
7 फरवरी को बीबीगंज थाना क्षेत्र के पीपला गांव में एक खेत से अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने शव की पहचान की तो वह लापता टिंकू कुमार निकला. किशनगंज एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने नया टोला गांव निवासी किन्नू लाल हरिजन को गिरफ्तार किया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा कर दिया.  

अवैध संबंध बना हत्या की वजह
गिरफ्तार आरोपी किन्नू लाल हरिजन ने बताया कि मृतक टिंकू कुमार से उसकी 7 सालों से जान-पहचान थी और इसी दौरान उसकी दोस्ती संतोष कुमार साह की भाभी शांति देवी से हो गई. दोनों के बीच अवैध संबंध था, जो धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय बनने लगा. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई.  

पांच आरोपी पुलिस के शिकंजे में
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में किन्नू लाल हरिजन, संतोष कुमार साह, शंभू कुमार साह, रवि कुमार साह और वंशी लाल हरिजन शामिल हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित साजिशकर्ताओं का भी खुलासा हो सके.

ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}