trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02723433
Home >>BH kishanganj

वक्फ के विरोध में JDU नेता मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी छोड़ी पार्टी

किशनगंज से जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
जदयू नेता मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
जदयू नेता मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Saurabh Jha|Updated: Apr 19, 2025, 10:16 PM IST
Share

किशनगंज से जदयू के पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे लंबे समय से इस कानून का विरोध कर रहे थे और अगस्त 2024 से लगातार अपनी असहमति जाहिर कर रहे थे. मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की है.

किशनगंज कार्यालय में दिया त्यागपत्र  
मुजाहिद आलम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किशनगंज स्थित जदयू कार्यालय में पहुंचकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. यह कदम उन्होंने स्थानीय जनता की भावनाओं और लगातार मिल रहे विरोध को देखते हुए उठाया है.

किशनगंज एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और पहले भी तीन तलाक कानून, एनआरसी और सीएए को लेकर यहां विरोध दर्ज कराया गया था. अब वक्फ संशोधन कानून ने लोगों की नाराजगी और बढ़ा दी है, जिससे मुजाहिद आलम जैसे वरिष्ठ नेताओं पर जनदबाव बना.

मुजाहिद आलम पिछले 15 वर्षों से जदयू पार्टी के साथ जुड़े थे. उन्होंने 2010 में तस्लीम उद्दीन के नेतृत्व में पार्टी ज्वाइन की थी और दो बार विधायक भी बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में वे जदयू के टिकट पर किशनगंज से लड़े लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद से हार गए थे. मुजाहिद आलम के इस फैसले से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी जदयू की सदस्यता छोड़ दी. इससे जदयू को सीमांचल क्षेत्र में संगठनात्मक तौर पर नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Supaul News: 24 अप्रैल से पीपरा-सहरसा रेल सेवा होगी शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}