Kishanganj News: डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन प्राइवेट अस्पताल में सिर्फ पैसों पर जोर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के किशनगंज जिले से सामने आया है. किशनगंज के पश्चिमपाली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर भारी बवाल हो गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम परिसर में किया जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जिला प्रशासन से नर्सिंग होम के खिलाफ किया कार्रवाई की मांग की है. घटना पश्चिम पाली स्थित क्रिब्स हॉस्पिटल की है. बताया जा रहा है कि यहां इलाज करवाने आये एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार (6 फरवरी) की देर रात जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया.
आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही से शहर के पुराना खगड़ा निवासी संतोष कुमार देव की मौत हो गई. मृतक संतोष के परिजनों ने बताया कि मरीज संतोष का लैट्रिन और पेशाब बन्द होने की शिकायत को लेकर पिछले 27 जनवरी को उन्हें नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया था. चिकित्सक ने उन्हें नर्सिंग होम में एडमिट कर लिया था. 31 जनवरी को मरीज का ऑपरेशन डॉ अमित कुमार गुप्ता एवं एक अन्य चिकित्सक के द्वारा किया गया था. जिसके बाद मरीज के सीने में इन्फेक्शन हो जाने से तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके कारण से डॉक्टरों ने मरीज को वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया था. मरीज ने कल देर शाम दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- 'सुरंग से पार किया बॉर्डर...',किशनगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी ने खोले कई राज
मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक अरशद और डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता पर दर्जनों टेस्ट और इलाज के नाम पर 5 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमने महाजन से कर्ज में पैसे लेकर इलाज के लिए दिए थे. परिजनों ने बताया कि मरीज की ज्यादा परेशानी नहीं थी, लेकिन इलाज के दौरान मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ गई. परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने ना सिर्फ मरीज की जान के साथ खिलवाड़ किया बल्कि पैसे भी लूट लिए. परिजनों ने नर्सिंग पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में ज़ी न्यूज़ ने जब नर्सिंग होम संचालक और आरोपी डॉक्टर से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!