Kishanganj Police Caught 4 Bangladeshi: भारत-नेपाल बॉर्डर पर घुसपैठियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. अब बिहार के किशनगंज जिले से एक बांग्लादेशी परिवार पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में पति-पत्नी सहित उसके दो बच्चे शामिल हैं. पूरा परिवार अवैध तरीके से भारत में रह रहा था और अब किशनगंज के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि यह बांग्लादेशी परिवार पिछले पांच वर्षों से हरियाणा में अवैध तरीके से रह रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने देश में छिपे घुसपैठियों को खोजने और बाहर निकालने के लिए गंभीरता से कदम उठाए हैं. जिसके कारण यह परिवार नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक, इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी की 19वीं बटालियन और सुखानी थाना पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने कादो गांव बाजार के पास चार बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और बिहार पुलिस सभी बंगलादेशी को उस वक्त पकड़ा जब भारत से नेपाल भाग रहे थे. गिरफ्तार बंगलादेशी नागरिक एक ही परिवार के सदस्य हैं. पति-पत्नी के साथ उनके दो छोटे बच्चे भी हैं. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के कारण अंतराष्ट्रीय सभी सीमा को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके अलावे लगातार चौकसी भी बरती जा रही है. इस मामले में एसपी ने कहा कि गश्ती दल ने जब भारतीय सीमा से नेपाल की ओर भाग रहे इन चारों संदिग्धों को रोका, तो पूछताछ में उनका हावभाव और जवाब संदिग्ध लगे. जवानों के द्वारा गहन तलाशी में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले.
ये भी पढ़ें- बिहार में वंदे भारत पलटाने की साजिश! उपद्रवियों ने किया पथराव, इंजन का शीशा टूटा
इसके साथ ही आरोपियों ने खुद को बांग्लादेश का नागरिक बताया. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में सफीकुल इस्लाम पत्नी परी खातून दोनों के साथ दो छोटे बच्चे भी हैं. एक बच्चे का नाम आकाश और दूसरे का नाम सागर बताया गया है. एसपी ने बताया कि बांग्लादेशी दंपति ने पूछताछ में खुलासा किया कि अवैध रूप से पिछले पांच वर्षों से भारत के हरियाणा में रह रहे थे. आरोपियों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद पूरे देश सहित हरियाणा में भी पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. इस कारण से वे लोग किशनगंज होकर नेपाल के रास्ते बांग्लादेश भागने के फिराक में थे. पकड़ी गई बंगलादेशी महिला के पास से परी खातून के नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन लोगों को भारत में किसने बुलाया था और उनका हरियाणा में संपर्क किससे था और ये लोग वहां क्या कर रहे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!