trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02696261
Home >>BH kishanganj

Bihar Crime: शादीशुदा महिला से मोहब्बत ने ली युवक की जान, 26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव, मची सनसनी

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में 26 दिनों के बाद क्रब से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया है, जिसकी मौत बीते 27 फरवरी को संदिग्ध स्थिति में हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और हत्या की वजह जानने में जुटी है.   

Advertisement
शादीशुदा महिला से मोहब्बत ने ली युवक की जान, 26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव
शादीशुदा महिला से मोहब्बत ने ली युवक की जान, 26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 27, 2025, 02:08 PM IST
Share

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 26 दिनों बाद कब्र से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया है. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव में जिला पदाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में 26 दिनों के बाद बैरिया गांव स्थित कब्र स्थान से कब्र खोदकर गांव के ही मुजम्मिल नामक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मुजम्मिल की संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 27 फरवरी 2025 को हत्या हुई थी. मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसके भाई की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या करने के बाद शव को घर के आंगन में लाकर रख दिया गया था. उस वक्त जब वो थाना में मामला दर्ज करवाने जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने धमकी देकर मुझे थाना नहीं जाने दिया. नोमान आलम ने गांव के ही सोहेल नामक व्यक्ति उसके पिता इस्लामुद्दीन और उसकी पत्नी अरशदी बेगम पर हत्या का शक जताया है. नोमान आलम का कहना है कि इन तीनों ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी और शव को आंगन में लाकर रख दिया. नोमान का कहना है कि सोहेल से शादी के पहले अरशदी की जान पहचान उसके भाई मृतक मुजम्मिल के साथ थी और इस वजह से पति-पत्नी में हमेशा विवाद और लड़ाई भी होता था. 

ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 10 दरिंदों ने बारी-बारी से बुझाई हवस की आग

मृतक मुजम्मिल के भाई नोमान आलम के द्वारा जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई और बुधवार को कब्र खोदकर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. इधर शव निकाले जाने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. एफएसएल की टीम के द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: देवर ने लूटी भाभी की इज्जत, पीड़िता ने तेजाब से सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर...

एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च, 2025 को फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान के लिए मृतक के शव को कब्र से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. कब्र से शव निकाले जाने की सूचना आग के तरह चारों तरफ फैल गई और इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

इनपुट - अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}