trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02762926
Home >>BH kishanganj

Liquor Ban: VTR में शराब पार्टी, जाम छलकाते फॉरेस्टर समेत कई धराये, किशनगंज से भी बड़ी खबर

Bihar Liquor Ban: पश्चिम चंपारण के बगहा और किशनगंज जिले से सामने आया है. बगहा में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के रेंजर ही दारू पार्टी करते धरे गए. वहीं किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने 212 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: May 18, 2025, 01:02 PM IST
Share

Bihar Liquor Ban: बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी की एक बार फिर से पोल खुल गई है. दरअसल, प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अक्सर दारू मिलने या पकड़े जाने की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं. अब ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा और किशनगंज जिले से सामने आया है. बगहा में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के रेंजर ही दारू पार्टी करते धरे गए. VTR में शराब पार्टी की सूचना पर बगहा SDPO कुमार देवेंद्र नें पुलिस थानों के साथ रेड किया है. जाम छलकाते कई फॉरेस्टर समेत कुल 9 पियक्कड़ धर लिए गए. वहीं मौके से पुलिस ने शराब भी बरामद की है. यह घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर रेंज ऑफिस की है.

बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के मदनपुर वन क्षेत्र स्थित वन विभाग के आवासीय कार्यालय में शराब पार्टी की जा रही थी, जिसमें सोनू कुमार, राजेश रौशन, मुकेश कुमार और नवीन कुमार ये सभी फॉरेस्टर/वनपाल पकड़े गए हैं. इसके अलावा जो 5 सिविलियन गिरफ्तार हुए हैं. वो सभी बाहर के रहने वाले हैं. ये लोग वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आए थे. सूचना तो रेंजर के भी नशे की हालत में पकड़े जाने की है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुईं है. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में दारू पार्टी की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें- Video: बगहा में सड़क पर अचानक हो गई शराब की बारिश! लूटें या नहीं, कन्फ्यूज दिखे लोग

उधर किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने 212 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है. पुलिस ने कार को करीब 25 किलोमीटर खदेड़कर शराब पकड़ी है, लेकिन तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि किशनगंज के कोचाधामन में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार का लगभग 25 किलोमीटर दूरी पीछा करके पकड़ा है. यह शराब पश्चिम बंगाल से बिहार लाई जा रही थी. उत्पाद विभाग के अधिकारी अमृत कुमार ने बताया कि अहले सुबह मस्तान चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान फोर्ड कंपनी की एक कार मौके से गुजर रही थी. जांच टीम को देखते ही कार सवार तस्कर अररिया की ओर भगाने लगे, जिसका पीछा करके कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेवदिघी चौक के समीप नेशनल हाईवे 327 पर कार को पकड़ा गया. जिससे 212 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}