trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02719414
Home >>BH kishanganj

'मेरे मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया', दो बच्चों की मां ने प्रेमी पर लगाया आरोप

Kishanganj News: किशनगंज में एक ठेकेदार के खिलाफ तलाकशुदा महिला ने पहाड़कट्टा थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि पीड़िता से शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया है. पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

Advertisement
किशनगंज में दो बच्चों की मां ने प्रेमी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया
किशनगंज में दो बच्चों की मां ने प्रेमी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया
Shailendra |Updated: Apr 16, 2025, 06:23 PM IST
Share

Kishanganj: किशनगंज जिले में एक ठेकेदार पर तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करने का सनसनी मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने नौ अप्रैल को पहाड़कट्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है. वह पति से तलाक लेने के बाद पोठिया प्रखण्ड के छत्तरगाछ बाजार में छोटी सी दुकान चलाकर अपने और बच्चों का भरण-पोषण किया करती थी.

पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले आरोपी कमल गुप्ता से छत्तरगाछ बाजार जाने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद आरोपी कमल गुप्ता लगातार फोन कर पीड़ता को शादी करने का झांसा देने लगा. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो वह अपनी कलाई की नस काटने का नाटक किया करता था. जिसके बाद पीड़िता उसके झांसे में आ गई. 

पीड़ित महिला कहा कि आरोपी ने मुझे और मेरे बच्चों को किराये के मकान में रखा. जहां वो आता-जाता रहता था। इसी बीच महिला गर्भवती हो गयी और शादी का दबाव बनाने लगी तो आरोपी ने बहला फुसलाकर बाद में गर्भपात तक करवा दिया. अब शादी करने से इंकार कर दिया. आरोपी कमल गुप्ता भी पहले से शादीशुदा है और वो दो बच्चों का पिता है.

पीड़िता ने बताया कि शादी का झांसा देकर मेरे मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे मैं गर्भवती हो गयी और शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी टालमटोल करने लगा. पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपी के शादी से इंकार करने पर महिला पहाड़कट्टा थाने में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. 

यह भी पढ़ें:बिहार की सियासत में झोला की एंट्री! बीजेपी-कांग्रेस और राजद में वार पलटवार शुरू

पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने घटना की पुष्टि कर बताया कि तलाकशुदा महिला ने लिखित शिकायत दिया है. महिला का आरोप है कि कमल गुप्ता नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अनुसंधान में जो भी तथ्य सामने आयेगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट: अमित सिंह

यह भी पढ़ें:रानी के 'आम का स्वाद' चखना चाहते हैं खेसारी! यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन को किया था जाम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}