किशनगंज: वक्फ संशोधन कानून को लेकर किशनगंज जिले में विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है. आगामी 20 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. इससे पहले जिले के विभिन्न प्रखंडों में सभा और विरोध मार्च के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को इस मुद्दे पर गोलबंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को बहादुरगंज प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के संयुक्त बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम को AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान ने संबोधित किया.
उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि "पीएम मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं." ईमान ने आरोप लगाया कि जब मुस्लिम युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं तो उन्हें आतंकवादी कहकर जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने बाबरी मस्जिद, गोधरा कांड और बिल्किस बानो के मामले का उल्लेख करते हुए बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डर के कारण मुसलमान कुछ नहीं कह पाते, इसलिए नमाज के दौरान भी टोपी उछाली जाती है.
सभा के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विरोध मार्च निकाला और केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर राजद विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम सहित विभिन्न दलों के नेता, धार्मिक नेता एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वक्फ संशोधन कानून को तत्काल वापस लिया जाए, जिसे वे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन मानते हैं. जिला प्रशासन ने आगामी 20 अप्रैल के विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही है.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!