trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02808263
Home >>BH kishanganj

पीएम सूर्य घर योजना से मिला लाभ, किशनगंज में सोलर पैनल लगवाने वाले को मिला सम्मान

PM Surya Ghar Yojana: किशनगंज में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने वाली लाभार्थी अरहुल देवी को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सम्मानित किया.

Advertisement
पीएम सूर्य घर योजना
पीएम सूर्य घर योजना
Nishant Bharti|Updated: Jun 19, 2025, 09:57 PM IST
Share

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने वाली एक लाभार्थी को गुरुवार को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया. बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी विशाल राज शहर के वार्ड 30 स्थित रोलबाग मोहल्ले में लाभार्थी अरहुल देवी को प्रोत्साहन और सम्मान देने पहुंचे. लाभार्थी के पति ने बताया कि योजना के तहत सरकार की तरफ से 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है. सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से छुटकारा मिल गया है.

लाभार्थी अरहुल देवी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है, जिसकी वजह से उनका बिजली का बिल नहीं आता है. जिलाधिकारी ने उनके घर पहुंचकर उनके पति उपेंद्र चौधरी को सम्मानित किया. उपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के बारे में टीवी में समाचार के माध्यम से पता चला था और उन्होंने इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया था. उन्होंने बताया कि जब से इस सोलर पैनल को लगवाया है, काफी फायदा हो रहा है. पहले हर माह चार से पांच हजार रुपए बिजली बिल आता था, लेकिन अब उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है.

अरहुल देवी के पुत्र संतोष चौधरी ने बताया कि फरवरी माह में तीन लाख रुपए खर्च कर अपनी छत पर पांच किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया था. सरकार की तरफ से योजना के तहत 78 हजार रुपए सब्सिडी मिली थी. पैनल लगवाने के बाद मार्च महीने से ही बिजली बिल शून्य आने लगा और अब प्रति माह पांच हजार रुपए की बचत हो रही है. उन्होंने लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की.

जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जिसे 15 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था, से जुड़े दो लाभार्थियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के लोगों के घरों में ज्यादा से ज्यादा रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर उन्हें हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. यह योजना विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए है. सरकार इसके लिए सब्सिडी प्रदान करती है, जैसे एक किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपए, दो किलोवाट के लिए 60 हजार रुपए, और तीन किलोवाट तक के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह को परिवार ने नहीं अपनाया तो न्यू कपल ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, पत्नी की मौत

डीएम ने लोगों से इस योजना का लाभ लेने के लिए अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेकर बिजली बिल की बचत कर सकते हैं.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}