trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02809789
Home >>BH kishanganj

Kishanganj: शादी और अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर ससुर और देवर ने विधवा बहू और उसकी दूधमुंही बेटी को उतारा मौत के घाट

किशनगंज के तैयबपुर में सासुर और देवर ने मिलकर विधवा बहू और उसकी डेढ़ साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला. सासुर फारुक आलम अपनी बहू के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, तो छोटा देवर उससे निकाह करने का दबाव डाल रहा था.

Advertisement
किशनगंज में ससुर-देवर ने विधवा बहू और उसकी दुधमुंही बेटी को उतारा मौत के घाट
किशनगंज में ससुर-देवर ने विधवा बहू और उसकी दुधमुंही बेटी को उतारा मौत के घाट
Saurabh Jha|Updated: Jun 20, 2025, 10:21 PM IST
Share

किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर तेली बस्ती में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 23 वर्षीय विधवा महिला अंसरी बेगम और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी राहत प्रवीन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह हत्या इतनी वीभत्स है कि सुनने वालों का कलेजा कांप जाए. पुलिस ने महज 24 घंटे में इस जघन्य कांड का खुलासा किया और आरोपी ससुर फारुक आलम (55) और देवर एहसान आलम (19) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ससुर लंबे समय से अपनी विधवा बहू अंसरी बेगम के साथ अवैध संबंध बनाने की ताक में था और उसपर जबरदस्ती करने का प्रयास करता था. वहीं छोटा देवर भी विधवा भाभी से निकाह करने का दबाव बनाता रहा. जब महिला दोनों के प्रस्तावों को ठुकरा दिया तो ससुर और देवर आपसी साजिश रचने लगे. बुधवार की रात दोनों आरोपी हथियार लेकर महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची के कमरे में पहुंचे और गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों फरार होने के लिए कमरे को अंदर से बंद कर वेंटिलेटर के सहारे भाग निकले.

हत्यारोपियों ने कानून से बचने के लिए पूरी वारदात को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस की वैज्ञानिक जांच और तत्परता से साजिश का पर्दाफाश हुआ. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया. जांच में रक्त लगे दबिया (हथियार) बरामद किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को जेल भेजने के साथ-साथ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाने का ऐलान किया है.

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक ससुर और देवर अपनी विधवा बहू और उसकी दुधमुंही बेटी के साथ ऐसा हैवानियत का खेल खेल सकते हैं. अब सभी की निगाहें अदालत और पुलिस की जांच रिपोर्ट में है, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके और मृतका और उसकी बच्ची को इंसाफ मिल सके.

ये भी पढ़ें- खान सर ने छात्राओं के लिए रखी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, 151 व्यंजनों का था इंतजाम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}