trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02810975
Home >>BH kishanganj

किशनगंज में एसटीएफ की कार्रवाई, 50 हजार का इनामी अपराधी मोहम्मद एकलाख गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद एकलाख को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार समेत कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
किशनगंज में 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
किशनगंज में 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
Saurabh Jha|Updated: Jun 21, 2025, 09:10 PM IST
Share

Kishanganj News: किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद एकलाख को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद एकलाख पूर्णिया जिले के अमौर गड़हड़ा गांव का निवासी है.

बस स्टैंड से गिरफ्तार हुआ इनामी अपराधी
एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि एकलाख पर किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार समेत अन्य जिलों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कई दिनों से फरार था और पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. शुक्रवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एकलाख बस स्टैंड के आसपास मौजूद है. इसके बाद डीआईयू, सदर थाना पुलिस और पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एकलाख कोचाधामन थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती में शामिल था, जिसमें गश्ती दल पर गोलीबारी और बम से हमला किया गया था. इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हुआ था. इस मामले में पहले भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एकलाख की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध कम होंगे. पुलिस लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी और गुप्त सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}