कोडरमा: Koderma Car Fire: झारखंड के कोडरमा के झुमरीतिलैया के तिलैया बस्ती में बीती रात महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी में अचानक आग लगने से पूरी गाड़ी जलकर राख हो गयी. गाड़ी मालिक विशाल सिंह ने बताया कि शाम के वक्त उन्होंने अपने गैराज में जेएच 12 एन 0051 नंबर की थार गाड़ी खड़ी कर घर गए थें. अचानक रात 10 बजे के करीब उनकी गाड़ी से आग की लपटें निकलते देख उनके स्टाफ ने फोन पर जानकारी दी.
गाड़ी में आग लगने की सूचना पाकर विशाल सिंह अपने गैरेज में पहुंचे. उन्होंने वहां पर उपलब्ध पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को बेकाबू देख उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां जबतक आग पर काबू पाती तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
(खबर अपडेट हो रही है)