Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के लरियाडीह गांव में एक हादसा हो गया. यहां पर संचालित हो रहे एक प्राइवेट स्कूल में यह दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें आधा दर्जन बच्चे समेत निर्माण काम में जुटा एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि विद्यालय में यह घटना तब घटी जब वहां के एक कमरे में बच्चे पठन-पाठन कर रहे थे. साथ ही उसी कमरे के छत का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए वहां काम कर रहे एक मजदूर महेश कुमार ने बताया कि वे लोग विद्यालय के एक कमरे में दीवार पर एलबेस्टर चढ़ा रहे थे, तभी एलबेस्टर उनके हाथ से छूट गया और वह नीचे कक्षा में बैठे बच्चों पर गिर गया.
उन्होंने बताया कि साथ ही दीवार पर लगी ईंटें भी बच्चों के सिर पर जा गिरी. जिससे बच्चे घायल हो गए. वहीं, मजदूर भी नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: पांच में से 4 ने पहना था कैप, आईसीयू वाली गैलरी में ही निकाल लिए थे हथियार
वहीं, अब इस घटना के बाद से मामले पर विद्यालय संचालक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हालांकि, स्कूल में हुए इस हादसे पर अभी तक विद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है.
रिपोर्ट: गजेंद्र सिन्हा
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेपाल के पूर्व विधायक ने भारत में ली शरण, पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!