trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02644901
Home >>JH koderma

कोडरमा में ऑनर किलिंग, पिता और भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा

झारखंड के कोडरमा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की की हत्या उसके पिता और भाइयों ने कुल्हाड़ी से कर दी. शव को पानी की टंकी में छुपाने के बाद नदी किनारे दफनाया गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया.

Advertisement
Honor killing in Koderma father and brothers killed her by chopping her with an axe
Honor killing in Koderma father and brothers killed her by chopping her with an axe
Saurabh Jha|Updated: Feb 13, 2025, 05:38 PM IST
Share

झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव की एक लड़की निभा पांडेय को उसके पिता मदन पांडेय और दो भाइयों नीतेश पांडेय व ज्योतिष पांडेय ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इसका कारण निभा का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. परिवार वाले इस रिश्ते से बेहद नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.

लाश को छुपाने की नाकाम कोशिश
हत्या के बाद शव को तीन दिन तक घर की पानी टंकी में छुपाया गया. जब टंकी से दुर्गंध आने लगी, तो आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर साइकिल पर लादकर पंचखेरो नदी के किनारे ले जाकर बालू में गाड़ दिया. हालांकि, बुधवार को चरवाहों ने नदी किनारे बालू से बाहर निकले हाथ को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा
शव की पहचान भगवतीडीह गांव की निभा पांडेय के रूप में हुई. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. मदन पांडेय और उनके दोनों बेटों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और शव को ले जाने के लिए उपयोग की गई साइकिल को भी बरामद कर लिया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और ऑनर किलिंग की इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- दलित वोट बैंक की जंग! पटना में जीतनराम मांझी का शक्ति प्रदर्शन, क्या चिराग पासवान पर पड़ेगा भारी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}