Koderma News: झारखंड के कोडरमा से लापता हुए कोलकाता के व्यवसाई और शेयर ब्रोकर सुमित दाहिमा का 6 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में परिजन अब अनहोनी की आशंका जताने लगे हैं. दरअसल, 17 मार्च को कोलकाता के व्यवसाई और शेयर ब्रोकर सुमित दाहिमा कोडरमा पहुंचने के बाद संदेहास्पद स्थिति में लापता हो गए. परिजनों के मुताबिक सुमित दाहिमा की तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक जमीन थी, जिसका सौदा उन्होंने कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, डोमचांच के रहने वाले राजेश बद्री यादव को उन्होंने यह जमीन बेची थी. जमीन के एवज में कुछ रकम सुमित दाहिमा को मिल गई थी, जबकि बाकी के रकम के एवज में उन्हें राजेश बद्री यादव ने फ्लैट देने का वादा किया था.
यह भी पढ़ें: पंखे से लटकी मिली छात्रा, आकांक्षा की आत्महत्या से कॉलेज में हड़कंप!
जबकि, लगातार 6 महीने से फ्लैट के लिए राजेश के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था और इसी मामले को लेकर सुमित 16 मार्च को कोलकाता से निकलते हुए 17 मार्च को कोडरमा पहुंचे थे. 17 मार्च को दिन के 11:00 बजे कोडरमा व्यवहार न्यायालय और सदर अस्पताल के बीच से उन्होंने अपने परिजनों को फोन भी किया था और यह बताया कि उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी, इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में इलाज भी करवाया. इस आखिरी कॉल के बाद से सुमित की परिजनों से कोई भी बात नहीं हो पाई. लगातार दो दिनों तक सुमित के मोबाइल में रिंग बजता रहा, लेकिन उसे रिसीव कोई नहीं किया.
बहरहाल परिजनों ने पहले कोलकाता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्हें यह पता चला कि सुमित का लास्ट लोकेशन कोडरमा में ही है. इसके बाद उसके परिजन कोडरमा पहुंचे और कोडरमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. बहरहाल पुलिस भी इस अनसुलझे गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. एसपी के निर्देश पर डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में एक टीम बनाया गया है, जो लापता व्यवसाई की तलाश करने के साथ पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!