कोडरमा: झारखंड के झुमरी तिलैया में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक तलाकशुदा महिला आयुषी चावला का शव सोमवार को उसके लिव-इन पार्टनर हर्ष सोनकर के घर पर फंदे से लटका मिला. महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आयुषी चावला कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद की रहने वाली थी. उसकी शादी 2018 में झुमरी तिलैया के एक युवक से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और पांच साल बाद तलाक हो गया. तलाक के बाद पिछले दो सालों से वह हर्ष सोनकर नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. हर्ष चित्रगुप्त नगर, झुमरी तिलैया में फल की दुकान चलाता है.
हर्ष सोनकर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रविवार रात वह आयुषी के साथ था और सुबह 6 बजे अपनी दुकान चला गया. उसी दौरान आयुषी ने उसे कॉल कर कहा कि वह फांसी लगाने जा रही है. यह सुनकर हर्ष तुरंत घर लौटा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आयुषी पंखे से फंदे के सहारे लटक चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना की जानकारी सबसे पहले हर्ष ने ही पुलिस और आयुषी के परिजनों को दी. आयुषी की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि आयुषी तलाक के बाद झुमरी तिलैया के अड्डी बांग्ला रोड स्थित वृद्धाश्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में काम करती थी और किराए के मकान में रहती थी.
परिजनों ने बताया कि आयुषी का छह साल का बेटा है जो फिलहाल अपने ननिहाल में रह रहा है. कुछ समय पहले परिजनों ने जब आयुषी से दूसरी शादी के लिए बात की थी, तो वह तैयार हो गई थी और उसके लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी गई थी. ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आयुषी ने वाकई आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया है. पुलिस ने हर्ष और आयुषी के घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का नया एक्शन प्लान, साइबर क्राइम और नशा माफिया दोनों पर कसेगा शिकंजा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!