trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02558700
Home >>BH lakhisarai

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को बताया जरूरी, विपक्ष से कर दी ये मांग

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी इसके समर्थन की बात कही है.

Advertisement
उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 14, 2024, 10:44 PM IST
Share

लखीसराय: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार की यात्रा पर हैं. यात्रा के आठवें चरण में वह गुरुवार को लखीसराय पहुंचे, जहां उन्होंने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए इसे देश के लिए जरूरी बताया. उन्होंने यहां तक कहा कि विपक्ष को भी इसका समर्थन करना चाहिए. लखीसराय समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से देश में संसाधनों और समय की बचत होगी.

उन्होंने विपक्षी दलों से भी इस पहल को समर्थन देने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'महिला संवाद यात्रा' पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जो सीधे जनता के संपर्क में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो पर जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए इस यात्रा पर निकल रहे हैं. जनता के बीच संवाद स्थापित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को इस पहल की सराहना करनी चाहिए, ना कि सवाल उठाने चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री के इस प्रयास का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि यह जनता के हित में है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: बिहार में महिलाओं को हर मिलेंगे 2,500 रुपए, तेजस्वी ने किया 'माई-बहिन मान योजना' का एलान

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास को जो गति दी है, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने मुख्यमंत्री की योजनाओं को जमीन पर लागू करने के तरीके की प्रशंसा की और इसे प्रशासनिक पारदर्शिता का उदाहरण बताया. उपेंद्र कुशवाहा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में जुटे हैं. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उनसे सक्रिय रहने की अपील कर रहे हैं.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}