trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02740352
Home >>JH Latehar

Latehar News: जिस अस्पताल को प्रशासन ने किया था सील, उसी में कर दिया ऑपरेशन

Latehar Latest News: लातेहार में प्रशासन ने जिस अस्पताल को 2 महीने पहले सील किया थ. संचालक ने उसी में अस्पताल में ऑपरेशन कर दिया. मामले में प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Advertisement
लातेहार में संचालक ने सील अस्पताल में किया ऑपरेशन
लातेहार में संचालक ने सील अस्पताल में किया ऑपरेशन
Shailendra |Updated: May 03, 2025, 08:57 AM IST
Share

Latehar/लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्तिथ टमटमटोला में एम एस हॉस्पिटल एक बार चर्चा में है. अस्पताल में बिना सर्जन, बिना एनेस्थीसिया के एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, खुशबूना खातून 25 वर्ष 25 शब्बीर अंसारी ग्राम हेडपोचरा थाना लातेहार का पर्सव पीड़ा होने के बाद अस्पताल के दलालों ने उसे एम एस हॉस्पिटल पहुंचा दिया. जहां अस्पताल संचालक ने बिना सर्जन बिना एनेस्थीसिया के ही ऑपरेशन कर दिया.

इसकी सूचना लातेहार सिविल सर्जन को ग्रामीणों ने दिया. सिविल सर्जन के निर्देश पर बालूमाथ बीडियो सोमा उरांव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, बालूमाथ सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. 

सोमा उरांव ने बताया कि यह अस्पताल को दो महीने पहले अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सील कर दिया गया था. अस्पताल के ऊपरी तल्ला में संचालक फैमिली के साथ रहता था. जिस कारण उसे सील नहीं किया गया था. 

यह भी पढ़ें:जिम्मेदार बने लापरवाह, अस्पताल की बिल्डिंग बनाने में गड़बड़ी! देखें रिपोर्ट

इधर, संचालक पर हुए प्राथमिकी के बाद एक सप्ताह पहले उन्होंने बेल करा लिया और बेल मिलने के तुरंत बाद फिर से बिना सील खोले हुए अस्पताल में ही ऑपरेशन करना आरंभ कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. बालूमाथ थाना में संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

रिपोर्ट: संजीव कुमार गिरी

यह भी पढ़ें:'विपक्ष का दबाव का दावा झूठा', जाति जनगणना पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}