Latehar News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं रिजल्ट में इस साल लातेहार जिले के छात्रों का दबदबा देखने को मिला. इस वर्ष झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल के रिजल्ट में पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर रहा है. यहां इंटर कॉमर्स में पढ़ने वाले सभी 100% छात्र-छात्राएं सफल रहे. वहीं इंटर साइंस की परीक्षा में भी 88% से अधिक बच्चे सफल रहे. कुल मिलाकर लगभग डेढ़ हजार बच्चे इस साल इंटर की परीक्षा में सफल हुए हैं. इंटर पास करने वाले बच्चों के समक्ष अब आगे की पढ़ाई जारी रखने की समस्या उत्पन्न हो गई है. अब छात्रों के सामने आगे के भविष्य का संकट खड़ा हो गया है. लातेहार जिला झारखंड का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. इस कारण जिला के छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों का रूख करना पड़ता है.
संपन्न परिवार के बच्चे लातेहार से बाहर जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं लेकिन जो बच्चे गरीब परिवार से आते हैं, उन्हें अब साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई छोड़नी होगी. उन्हें अब या तो प्राइवेट कॉलेज में जाकर आर्ट की पढ़ाई करनी होगी या फिर पढ़ाई छोड़नी होगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा तमाम प्रकार की बातें कही जाती है लेकिन धरातल पर उनकी बातों का कोई असर नहीं दिखता. इस संबंध में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने कहा कि लातेहार जिला झारखंड का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. उन्होंने कहा कि यह काफी दुर्भाग्य जनक बात है विधायक ने कहा कि उनके इस कार्यकाल के दौरान निश्चित रूप से लातेहार में डिग्री स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- JAC 12th Arts Result: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, देव तिवारी बने टॉपर
इसको लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिला में सुविधा नहीं रहने के बावजूद यहां के बच्चे इंटर की परीक्षा में लातेहार जिले को पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर ले गए. यदि इन्हें व्यवस्था मिल जाए तो फिर लातेहार जिले में शिक्षा की क्रांति आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाए जल्द ही लातेहार में डिग्री कॉलेज स्थापित होगी. इस संबंध में सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि लातेहार के बच्चे अपनी मेहनत के बल पर लातेहार का नाम रोशन किया है. इसके लिए बच्चों के अभिभावक और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मी और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की बात है तो इसका प्रस्ताव दिशा के बैठक के माध्यम से सरकार को भेजा जा रहा है. सरकार को लातेहार जैसे पिछड़े जिले के बच्चों की चिंता करनी होगी.
रिपोर्ट- संजीव कुमार गिरी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!