trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02661318
Home >>JH Latehar

महाकुंभ से स्नान कर लौट रही JMM सांसद महुआ मांझी का एक्सीडेंट, बेटा-बहू भी घायल

JMM MP Mahua Majhi Accident: लातेहार सदर थाना क्षेत्र के होटवाग स्थित मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे राज्य सभा सांसद महुआ मांझी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. महुआ मांझी स्वयं वाहन मे सवार थी. उनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल मे कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

Advertisement
कुंभ स्नान से लौट रही महुआ माझी की कार दुर्घटनाग्रस्त
कुंभ स्नान से लौट रही महुआ माझी की कार दुर्घटनाग्रस्त
Shailendra |Updated: Feb 26, 2025, 10:42 AM IST
Share

JMM MP Mahua Majhi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और उनका परिवार होटवाग सदर थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे सांसद और वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में 65 वर्षीय महुआ मांझी, उनके बेटे सोमबित मांझी (42), बहू कृति श्रीवास्तव मांझी (36) और चालक भूपेंद्र बसकी घायल हो गए. सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना मिलने पर लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर दुलाड़ चौधरी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से लातेहार के सदर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की. डॉ. सुनील कुमार भगत ने प्रारंभिक इलाज किया. इसके बाद उन्हें अच्छी चिकित्सा देखभाल के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. चालक की जगह कार चला रहे सोमबित मांझी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वे महाकुंभ से लौट रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नींद आ रही थी, जिसके कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई.

कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई कि उक्त वाहन मे महुआ मांझी बैठी थी. कुंभ से लौटने के क्रम मे होटवाग मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि हालांकि दुर्घटना मे उन्हें हल्की चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव 'BAAP' की बात करते हैं, पूर्व शिक्षा मंत्री तो सनातन को 'गाली' दे रहे

उन्होंने बताया कि यह घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है. वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर हमलोग देखने पहुंचे थे.मौके पर रघुवीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.दुर्घटना कैसे हुई थी यह स्पष्ट नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें:दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से दे सकते हैं इस्तीफा, BJP में लागू है ये सिद्धांत

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}