झारखंड के लातेहार जिले के इचवार जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह भारी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में एक पप्पू लोहरा था, जो राज्य का टॉप वांटेड अपराधी था. इस मुठभेड़ को झारखंड पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता में से एक माना जा रहा है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि मारे गए नक्सली पप्पू लोहरा के खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. उस पर हत्या, जमीन कब्जा और कई संगीन अपराधों के आरोप थे. वह सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट की हत्या का भी वांटेड आरोपी था. डीजीपी ने कहा कि "एक तरह से धरती का बोझ खत्म हुआ है."
इस ऑपरेशन को लातेहार जिला पुलिस की टीम ने बिना किसी बाहरी एजेंसी की मदद के अंजाम दिया. डीजीपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके साहस और समझदारी का नतीजा है कि इतने खतरनाक अपराधियों को मार गिराया गया. यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी जीत है.
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जबकि एक को जिंदा पकड़ने में भी सफलता मिली. पकड़े गए नक्सली से पूछताछ जारी है, जिससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. वहीं, ऑपरेशन में एक जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत अब स्थिर बताई गई है.
घायल जवान की बहादुरी की डीजीपी ने खासतौर पर सराहना की. जब उन्हें घर पर सूचना देने की बात कही गई तो जवान ने मना कर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके घरवाले घबरा जाएं. डीजीपी ने इसे असली बहादुरी का उदाहरण बताया.
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-47 राइफल सहित कई हथियार और नक्सलियों से जुड़े सामान बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े नक्सलियों के साथ हुई थी. सुबह 8 बजे के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ और कुछ ही घंटों में ऑपरेशन पूरा हो गया.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- IT सेल की बैठक में मुकेश सहनी ने भरी हुंकार, कहा- 'पार्टी सोशल मीडिया को बनाएगी चुना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!