Jharkhand Crime: लातेहार: झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 32 वर्षीय उपेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके चचेरे भाई अमृत उरांव पर लगा है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया गया कि लातेहार थाना क्षेत्र के जोभिया गांव से एक बारात चंदवा थाना क्षेत्र के सोंस गांव में शिव मंगल उरांव के घर गई थी. उपेंद्र भी बारात में शामिल था. वह शुक्रवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ शौच के लिए गांव में तालाब के पास गया था. इसी दौरान उसका चचेरा भाई अमृत मौके पर पहुंचा और उसने उपेंद्र की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में 4 मई से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
उपेंद्र के दोस्त ने उसके चचेरे भाई को रिवॉल्वर लहराकर भागते देखा. वारदात की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो वैवाहिक समारोह में मातम पसर गया. सूचना पाकर डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बारिश और ठनका का अलर्ट, पल-पल बदल रहा मौसम
आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गई है. मृतक के परिजनों से भी जानकारी ली गई है. घटना के बाद उपेंद्र के पिता पड़या उरांव और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ लोगों का कहना है कि घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा विवाद है. दूसरी तरफ, डीएसपी ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पुलिस घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!