trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02773388
Home >>JH Latehar

मनीष यादव का पुलिस ने किया एनकाउंटर, नक्सली पर था 5 लाख रुपए का इनाम

Jharkhand News: लातेहार पुलिस नक्सलियों पर लगातार एक्शन ले रही है. इसी बीच रविवार को पुलिस ने नक्सली मनीष यादव को एनकाउंटर में मार गिराया. मनीष यादव पर 5 लाख रुपए का इनाम था.

Advertisement
लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया
लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया
Shailendra |Updated: May 26, 2025, 08:26 AM IST
Share

Latehar News: लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है. 25 मई, रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली मारा गया है. 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है. 

पुलिस चला रही सर्च अभियान

यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. 

पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई

दरअसल, लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गठित की गई और नक्सलियों की घेराबंदी का काम शुरू किया गया. इसी बीच पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया. 

​यह भी पढ़ें:'तेजस्वी की पत्नी ईसाई हैं, अनुष्का यादव', फिर क्यों लालू को तेज के प्यार से दिक्कत?

नक्सलियों पर नकेल कम रही पुलिस

लातेहार पुलिस की तरफ से 2 दिन पहले ही जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इसके ठीक दो दिन बाद पुलिस ने एक और कुख्यात नक्सली को मुठभेड़ में ढेर किया है. पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपए का इनाम था. जबकि, प्रभात 5 लाख रुपए का इनामी था.

रिपोर्ट: संजीव कुमार गिरी 

यह भी पढ़ें:Special Train: दिल्ली से बिहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और रूट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}