trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02618252
Home >>JH Latehar

लातेहार में गणतंत्र दिवस के बाद बड़ा सड़क हादसा, कई स्कूली बच्चे घायल

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के बाद एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब स्कूली बच्चे ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे और उनकी ऑटो को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सभी बच्चे घायल हो गए.

Advertisement
Latehar road accident after Republic Day many school children injured
Latehar road accident after Republic Day many school children injured
Saurabh Jha|Updated: Jan 26, 2025, 07:59 PM IST
Share

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. स्कूली बच्चे ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार सभी बच्चे घायल हो गए. ये हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.  

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया
सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल भेजा. अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गाय. 

घटना के कारणों पर उठे सवाल
प्रखंड प्रमुख विजय उरांव ने बताया कि यह हादसा एक निजी स्कूल के बच्चों के साथ हुआ, जो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद ऑटो में घर लौट रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय वहां से तेज रफ्तार हाईवा गुजर रहा था, जिससे पिकअप और ऑटो असंतुलित हो गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं.  

पुलिस ने की जांच और वाहनों को जब्त किया
बालूमाथ थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढें- विधायक गोपाल मंडल का नवगछिया में हंगामा, कुर्सी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से हुई बहस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}