लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान आठ आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. बताया गया कि नक्सलियों ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के तुतापानी जंगल एवं निकटवर्ती पहाड़ी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के नीचे आईईडी लगा रखा था. प्रत्येक आईईडी 0.5 किग्रा क्षमता का था, जिसे पुलिस ने बरामद करने बाद सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
इसी इलाके में 26 मई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया था, जबकि दस लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के बाद से एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे इलाके में घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लातेहार पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान 7.62 एमएम का एक एक राइफल, 9 एमएम का एक कार्बाइन, 7.62 एमएम की, 5.56 एमएम की 40 एवं 9 एमएम की 79 जिंदा कारतूस, एसएलआर राइफल के 4 मैगजीन, 9 एमएम कार्बाइन के 4 मैगजीन, 9 एमएम मैगजीन का 1 कवर के अलावा सैन्य उपयोग में लाई जानी वाली पाउच, राइफल क्लीनिंग रॉड, रायफल साफ करने का तेल और एक मोटोरोला वायरलेस सेट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन, पीएम मोदी करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इस सर्च ऑपरेशन में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि और आईआरबी बी सैट-147 के विशेष बल के जवान शामिल रहे. उल्लेखनीय है कि 26-27 मई को पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते के साथ जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया था. मौके से एक एसएलआर राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए थे.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!