trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02676067
Home >>JH Latehar

झारखंड के लातेहार में मॉब लिंचिंग, बकरी चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड के लातेहार जिले में एक मजदूर की बकरी चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में हुई, जहां 40 वर्षीय सलीम खान को भीड़ ने बुरी तरह पीटा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ाया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
झारखंड में मॉब लिंचिंग
झारखंड में मॉब लिंचिंग
Saurabh Jha|Updated: Mar 10, 2025, 04:19 PM IST
Share

झारखंड के लातेहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने एक मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना शनिवार रात लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में घटी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सलीम खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के दतिया जिले का निवासी था.

मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आया था पीड़ित परिवार
जानकारी के मुताबिक, सलीम खान अपने परिवार के साथ कुछ महीने पहले लातेहार के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करने आया था. घटना वाली रात गांव में चोर-चोर का शोर मचाते हुए कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान किसी ने ईंट भट्ठे के मालिक गोविंद प्रसाद साहू को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस पहुंची, लेकिन नहीं बच सकी जान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से सलीम को छुड़ाकर अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में गोवा गांव के निवासी देवकी सिंह के चार बेटों – विनोद कुमार सिंह (40), कमलेश कुमार सिंह (35), अखिलेश कुमार सिंह (33) और अमलेश कुमार सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक के भाई ने कहा – झूठा आरोप लगाकर मारा गया
मृतक के छोटे भाई जमील खान ने बताया कि उसका भाई निर्दोष था और उस पर झूठा आरोप लगाया गया. उसने कहा, "मेरे भाई ने कोई चोरी नहीं की थी. वह सिर्फ शराब पीने गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे चोर बताकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला." जमील ने यह भी बताया कि उनका परिवार तीन महीने पहले मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी करने आया था और उनका किसी अपराध से कोई संबंध नहीं था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
लातेहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार में सनातन पर सियासत तेज, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}