Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जहां लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के प्रयास से बालूमाथ, हेरहंज और बरियातू में किसानों के लिए सोलर ड्रायर लगाया गया है. लातेहार में बड़े पैमान पर किसान टमाटर की खेती करते हैं, जिस कारण लातेहार जिला टमाटर की खेती का हब भी कहा जाता है, लेकिन किसान अपने खेतों में टमाटर की खेती तो जरूर करते हैं, लेकिन टमाटर का बाजार में उचित दाम नहीं मिलने के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता. बाजार में टमाटर की उचित बचत नहीं मिलने के कारण किसानों को लागत मूल्य भी प्राप्त नहीं हो पाता है. ऐसे में अधिकांश किसान टमाटर की फसल अपने खेतों में ही छोड़ देते, लेकिन लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के सार्थक प्रयास से लातेहार जिले के बालूमाथ, हेरहंज और बरियातू प्रखंड के क्षेत्रों में सोलर ड्रायर लगाया गया है. जो अब किसानों के टमाटर की खेती में संजीवनी बूटी का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: बेतिया और भागलपुर में आग का तांडव, सिलेंडर फटने से 15 घर तबाह
वहीं, किसानों की बात माने तो लातेहार जिला के बालूमाथ, हेरहंज और बरियातू के प्रखंड के किसान बड़े पैमाने पर कई वर्षों से टमाटर की खेती करते आ रहे हैं, लेकिन बाजार में सही मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान टमाटर की फसल या तो कम दाम में बेचने को विवश रहचे हैं या फिर वो मार्केट में उचित राशि नहीं मिलने पर टमाटर को खेतों में छोड़ देते थे. जिस कारण किसानों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन आज हम लोगों के लिए यहां सोलर ड्रायर लगाया गया है. अब हम किसानों के लिए ये वरदान साबित होगा.
वहीं, पूरे मामले में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि लातेहार जिला टमाटर की खेती के लिए जाना जाता है और यहां के किसान टमाटर की खेती से अपनी आमदनी दोगुनी करते थे, अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन अब किसानों के फायदे के लिए लातेहार जिले के तीन प्रखंडों में सोलर ड्रायर लगाया गया है, ताकि किसान टमाटर की फसल से अपनी आमदनी दोगुनी कर सके. सरकार का प्रयास है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके, इसको लेकर लगातार प्रयास भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में फिर ट्रेन हादसा! मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरकर बस्ती में घुसे
बता दें कि सोलर ड्रायर का इस्तेमाल खेतों में फसलों, सब्जियों और फलों से नमी निकालने के लिए किया जाता है. इससे ये चीजें लंबे समय तक स्टोर की जा सकती हैं. ये फल सब्जियों को जल्दी खराब होने से बचाता है. खेतों में इसके इस्तेमाल से फसलों का शेल्फ लाइफ बढ़ जाता है और उसमें प्राकृतिक स्वाद भी बना रहता है. इसका इस्तेमाल किसानों द्वारा फर, सब्जियों और फूलों को सुखाने के लिए भी किया जाता है.
इनपुट - संजीव गिरि
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!