trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02759557
Home >>JH Latehar

झारखंड के जंगल से तीन मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल में छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन मोस्ट वांटेड नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार
Nishant Bharti|Updated: May 15, 2025, 07:10 PM IST
Share

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन मोस्ट वांटेड नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले का चंदवा निवासी संतोष उरांव, बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी आशीष उरांव और लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र निवासी बालक राम शामिल हैं.

लातेहार के डीएसपी अरविंद कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संतोष के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 नक्सली वारदात की एफआईआर दर्ज है. दूसरा नक्सली बालक राम भी नौ आपराधिक और नक्सली वारदातों में वांछित था. आशीष उरांव भी पूर्व में जेल जा चुका है. बताया गया कि लातेहार के एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हड़गड़वा जंगल में हथियारबंद नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कार्रवाई के लिए डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. पुलिस की टीम ने जब जंगल में छापेमारी की तो नक्सलियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्र जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता

नक्सलियों के पास से दो बंदूकें और सात जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं. सात मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. इन नक्सलियों ने पिछले महीने चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव के पास ईंट भट्ठा पर फायरिंग की थी और एक मुंशी को गोली मार दी थी. उन्होंने हड़गड़वा स्थित संतोष सिंह की क्रशर इकाई पर भी गोलीबारी की थी. हाल ही में पीआरए रोड कंस्‍ट्रक्‍शन के संचालकों से भी पीएलएफआई के नाम से लेवी की मांग की गई थी. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, अरविंद कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राकेश कुमार महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे. गुरुवार को तीनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}