Jharkhand Crime: रांची, झारखंड के लोहरदगा शहर में शुक्रवार को दोहरे हत्याकांड की वारदात सामने आई. घर में सोई एक बुजुर्ग महिला और उनके 17 वर्षीय पोते की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया है. वारदात शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भक्सो डूमर टोली की है. बताया गया कि शुक्रवार सुबह विनोद उरांव की मां 60 वर्षीय बरिया उरांव (दादी) और उनके पुत्र रितेश उरांव अलग-अलग कमरे में मृत पाए गए. रितेश उरांव की हत्या किसी धारदार हथियार से और बुजुर्ग महिला की हत्या गला दबाकर की गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग: पवन खेड़ा
घरवालों के अनुसार, दोनों अलग-अलग कमरे में सोए थे और उनकी हत्या गुरुवार रात में की गई है. सबसे हैरत की बात यह है कि घर के दूसरे कमरों में परिवार के अन्य लोग सो रहे थे, लेकिन उन्हें रात में इसके बारे में कुछ पता नहीं चला. सुबह उठने पर दोनों के शवों को देखते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वारदात की तहकीकात की. हत्या के पीछे कौन लोग हैं और इसकी वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है.
वारदात की जानकारी पूरे शहर में तेजी से फैली और मौके पर भारी भीड़ लग गई. पुलिस ने कई स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया है कि तहकीकात में हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो और हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!