लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के प्लस 2 नंदलाल उच्च विद्यालय, अरु की छात्रा रोशनी भगत ने इंटर साइंस की परीक्षा में 468 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनकर इतिहास रच दिया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में रोशनी ने न केवल जिला बल्कि पूरे राज्य में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. उन्हें राज्य स्तर पर नौवां रैंक मिला है, जो उनके स्कूल के लिए पहली बार इतना बड़ा सम्मान है. रोशनी के इस प्रदर्शन ने पूरे लोहरदगा का नाम रोशन कर दिया.
रोशनी भगत आदिवासी समुदाय से हैं और सुदूर तोरार पखन टोली गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता इंद्रपाल भगत दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं, जबकि मां शीला भगत घर संभालने के साथ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देती हैं. रोशनी ने अपनी मेहनत और आत्मअध्ययन के दम पर यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा परीक्षा देना चाहती हैं और आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उनकी मां शीला भगत ने भावुक होकर बताया कि रोशनी शुरू से ही पढ़ाई में मेहनती रही है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार गौरवान्वित है. रोशनी की मेहनत और लगन को देखकर उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. स्कूल के शिक्षकों ने भी रोशनी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने रोशनी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोशनी ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन रोशनी का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करेगा. रोशनी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा का काम किया है. उनकी कहानी मेहनत और लगन की मिसाल है.
ये भी पढ़ें- धनबाद की अंकिता दत्ता ने झारखंड 12वीं बोर्ड में किया टॉप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!