Firing On Ramkripal Yadav Convoy: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शनिवार (01 जून) को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. मतदान के दौरान पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना में रामकृपाल यादव बाल-बाल बचे, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में अखिलेश यादव, बिट्टू यादव, सूरज यादव, विकास यादव, गौतम यादव और आदित्य यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
जी न्यूज से बातचीत में रामकृपाल यादव ने कहा कि कल (शनिवार, 1 जून) को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मसौढ़ी के तिनेरी में 20 से 25 लोग खड़े थे. जिनमें से 2 से 3 लोगों ने मेरे गाड़ी पर फायर किया. बीजेपी नेता ने कहा हमको जानकारी मिली है ये राजद के लोगों ने किया है. एफआईआर दर्ज हुई है. कार्रवाई हो रही है और आगे भी होगी. उन्होंने बताया कि कल शाम 6:30 बजे पता चला कि तिनेरी बूथ पर राजद विधायक रेखा देवी अवैध तरीके से जाकर बूथ के अंदर घुसकर मतदान को प्रभावित कर रही थीं. जिसपर वहां के लोगों ने प्रोटेस्ट किया और वहां हंगामा हुआ. रामकृपाल यादव ने कहा कि मैं अकेले घूमने वाला आदमी हूं. 40 साल से जनता ही मेरी पुलिस है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अगर मेरी जान से उन लोगों को लगता है कि संतुष्टि मिल जाएगी, तो मैं बैठा हूं आकार गोली मार दें. मेरी जान लेकर अगर उनको लगता है हार का बदला ले लेंगे, तो मार दें हमको.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की 251 रैलियां और 10 से कम सीटें, एग्जिट पोल में लालटेन तले फिर अंधेरा!
जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के मसौढ़ी इलाके में गए हुए थे, तभी उनके काफिले पर यह हमला हुआ. घटना शाम को 7:30 बजे की बताई जा रही है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश में इस हमले को अंजाम दिया गया है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में शनिवार शाम को ही मतदान संपन्न हुआ है. बता दें कि राम कृपाल यादव कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब वह भाजपा के साथ हैं. वह साल 2014 से पाटलिपुत्र सीट जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से है. मीसा पिछले पिछले दो आम चुनावों में रामकृपाल से हारती आ रही हैं.