trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02085537
Home >>Bihar loksabha Election 2024

'पानी पी पीकर पीएम मोदी को मां बहन की दे रहे गाली और कैसा लोकतंत्र चाहिए', गिरिराज सिंह का खड़गे पर हमला

Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पानी पी पीकर कर गाली दे रहे हैं और कैसा लोकतंत्र चाहते हैं खड़गे जी. आप लोग तो पीएम मोदी को मां-बहन की लगातार गाली दे रहे हैं. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 30, 2024, 09:49 AM IST
Share

Bihar News: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी को पानी पी पीकर मां बहन को गाली दे रहे हैं, और कैसा लोकतंत्र चाहते हैं. वहीं, इमाम के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर फतवा जारी करने पर भी हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि खड़गे जी अपने दिल से जानिए पराए दिल का हाल आपके मन में जो रहता है जो आपकी पार्टी ने कांग्रेस ने जो किया है, दूसरों को उस नजर से नहीं देखें. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में लोकतंत्र की हत्या की और उस हत्या करने वाली पार्टी के अध्यक्ष अंदाज लग रहे हैं कि भविष्यवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पानी पी पीकर कर गाली दे रहे हैं और कैसा लोकतंत्र चाहते हैं खड़गे जी. आप लोग तो पीएम मोदी को मां-बहन की लगातार गाली दे रहे हैं. मोदी जी के कार्यकाल में जो लोकतंत्र है यह लोकतंत्र स्वर्णिम लोकतंत्र है. आने वाले दिन में भारत विश्व गुरु भी बनेगा और भारत के अंदर लोकतंत्र खूब खिलता फलता रहेगा.

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस तरह के दुष्प्रचार से नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नहीं गिरने वाली आप अपनी चिंता करें कांग्रेस में आपातकाल लगाया था, उसकी चिंता करें. इमाम के ऊपर फतवा जारी किए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके ऊपर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर फतवा जारी किया जाना दुखद है. हमारे यहां तो कोई भी आए, मुसलमान भी आए तो उनका भी स्वागत है. मुस्लिम धर्म इतने कट्टर कट्टरपंथी होते जा रहे हैं कि जो इनका धर्म नहीं माने वह काफिर हो जाए, उसको जजिया टैक्स लगे. वह भी ना हो तो उसका सर तन से जुदा किया जाए. 

ये भी पढ़ें: ईडी के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी, कल लालू यादव से चली थी 10 घंटे पूछताछ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे धर्म को लोगों ने जानकारी दिया है इमाम ने अच्छा कार्य किया है. जो लोग मुस्लिम धर्म को बदनाम करते हैं. वही ऐसी बात कर सकते हैं. किसी धर्म में किसी धर्म के सम्मान करने पर उसका तिरस्कार उसके ऊपर फतवा जारी किया जाना यह धर्म के खिलाफ है. राम सबके पूर्वज थे. उन्होंने आगे कहा कि भारत के तमाम मुसलमान सभी लोगों के पूर्वज रहित हिंदू हो या मुसलमान इंडोनेशिया में जरूर रहता हो और यह अंग्रेजी पढ़ रहे हैं. असल में नया मियां प्याज खाने वाली कहावत चरित्र हो रही है.

रिपोर्ट: राजीव कुमार

Read More
{}{}