trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02240038
Home >>Bihar loksabha Election 2024

'मोदी का प्रभाव घटा, 40 में से 32 सीट जीतेगी NDA', गोपाल मंडल का बड़ा बयान

Gopal Mandal News: गोपाल मंडल ने कहा कि अजय ने हमको गाड़ी नहीं दिया. हम बैठे हुए थे, ना गाड़ी दिया, ना तेल दिया, ना कुछ दिया. उन्होंने कहा कि हमसे बात करने आये थे हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है. आपको भी खर्च करना पड़ेगा.

Advertisement
गोपाल मंडल, विधायक, जदयू
गोपाल मंडल, विधायक, जदयू
Shailendra |Updated: May 08, 2024, 07:02 PM IST
Share

Gopal Mandal on PM Modi: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. वहीं, पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही. भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने (Gopal Mandal on PM Modi) कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव घटा है. एनडीए गठबंधन 40 नहीं, बल्कि 30 से 32 सीट लाएगा, 40 नहीं जीतेगा. अगर पीएम मोदी ने देश के लिए अच्छा काम किए होंगे, तो 40 में 40 सीट वो जीत जाएंगे. 

गोपाल मंडल का बड़ा बयान

भागलपुर लोकसभा में अपने ही प्रत्याशी अजय मंडल पर बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि अजय ने हमको गाड़ी नहीं दिया. हम बैठे हुए थे, ना गाड़ी दिया, ना तेल दिया, ना कुछ दिया. उन्होंने कहा कि हमसे बात करने आये थे. हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है. आपको भी खर्च करना पड़ेगा. हम भी लेंगे, इस बार पिछले बार नहीं दिया था. 

यह भी पढ़ें:'आज तक मुस्लिम क्यों नहीं बने डिप्टी सीएम?', प्रशांत किशोर का लालू से सवाल

गोपालपुर विधानसभा में अजय मंडल को लीड मिलेगी

दरअसल, 8 माई, 2024 दिन बुधवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल सीनियर एसपी के कार्यालय पहुंचे थे. यहां वह किसी निजी काम को लेकर आए थे. इस दौरान भागलपुर से सांसद अजय मंडल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ना गाड़ी मुहैया कराई गई, और ना तेल दिया. ऐसे में वोट कैसे दिलवाते. गोपाल मंडल ने कहा कि गोपालपुर विधानसभा में अजय मंडल को लीड मिलेगी.

रिपोर्ट: अश्विनी कुमार 

यह भी पढ़ें:'ना कमंडल खड़ा होता, ना मंडल, अगर BJP ने...',सम्राट चौधरी के बयान से आया सियासी भूचाल

Read More
{}{}