PM Modi Sapath Grahan Samaroh: एनडीए गठबंधन के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी आज लगातार सरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath) लेने वाले है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद बीते शुक्रवार नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि, देश में हुए 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत हासिल की थी और सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं बीजेपी को 240 सीटों पर मिली थी.