सासाराम: Bihar Politics News in Hindi: सासाराम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रहे छेदी पासवान को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पर पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल राम के पुत्र शिवेश राम को टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद पहली बार शिवेश राम कैमूर पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल , पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष जागृति सिंह ,अजय दुबे ,भाजपा नेत्री गीता पासी ,रीमा सिंह ,ओपी गुप्ता ,संतोष खरवार, विजय चौरसिया, लोजपा से गजेंद्र गुप्ता, अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर के साथ जोरदार स्वागत किया.
वहीं, शिवेश राम ने मां मुंडेश्वरी धाम में जाकर माता के पूजा अर्चना किया.इसके बाद नूपुर स्थित हरसू बरम धाम में जाकर पूजा पाठ कर मथा टेका. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की ओर से सासाराम लोकसभा का प्रत्याशी मुझे बनाया गया है. जो नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 10 सालों में काम किया गया है,उसको लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. मेरा मुद्दा गरीब, किसान और मजदूर का होगा. मैं गांव में सभी वर्गों के बीच जाऊंगा. हर खेत में पानी जाए इसका ख्याल रखूंगा और इस पर काम करूंगा. मेरे पिताजी जब सांसद थे तो क्षेत्र के लिए काफी विकास का काम किये थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि PM मोदी ने पिछले 10 सालों में काम किए हैं, उसका फायदा हर किसी ने उठाया है. PM की वजह से लोगों को रसोई गैस, अनाज और किसान को सम्मान निधि मिल रही है." छेदी पासवान द्वारा शिवेश राम का विरोध करने के बात पर उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी जानकी नहीं है. वो बुजुर्ग हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं और उनको प्रणाम करता हूं. इस देश की जनता पहले ही इंडिया गठबंधन को नाकार चुकी है. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. मेरा नाम संसदीय बोर्ड के लोगों द्वारा आगे बढ़ाया गया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतारूंगा.'
शिवेश राम ने कहा कि अभी तक सारे चुनाव नरेंद्र मोदी के चहेरे पर ही लड़ें गए हैं. मेरा मकसद है कि पिछडे ,दलित, वंचित लोगों का विकास हो. मैं इन्ही चीजों को लेकर काम करूंगा.