trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02219175
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण के चुनाव में CM नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर, पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने झोंक दी पूरी ताकत

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. अब मतदाता डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. दूसरे चरण में सभी पांचों सीटों पर एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी मैदान में हैं तो राजद के 2 और कांग्रेस के 3 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

Advertisement
लोकसभा चुनाव (File Photo)
लोकसभा चुनाव (File Photo)
Sunil MIshra|Updated: Apr 24, 2024, 02:54 PM IST
Share

पटना: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव (Bihar Lok Sabha Election 2024) में किशनगंज, पूर्णिया, बांका, भागलपुर और कटिहार के मतदाता 26 अप्रैल को वोट डालेंगे. इन सीटों को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. इन पांच सीटों में से सीमांचल की किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है तो अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. 

READ ALSO: पवन अच्छा लड़का है और हम उसे समझाएंगे, बिहार में मनोज तिवारी की एंट्री

इस चरण में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं तो राजद के दो प्रत्याशी कड़े संघर्ष में दिख रहे हैं. एनडीए की ओर से सभी पांच सीटों पर जदयू के प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. मुस्लिम बहुल किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है. यहां कांग्रेस से निवर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के बीच है. 

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यहां आकर रैलियां कर चुके हैं. ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. वैसे माना यही जा रहा है कि यहां किसी को आसानी से जीत नहीं मिलने वाली।.
भागलपुर में जदयू के अजय मंडल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से है. शर्मा अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन एनडीए भागलपुर में पूरा जोर लगाए हुए है.

READ ALSO: Lok Sabha Chunav 2024: अब रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी की पूरी वंशावली पर उठाए सवाल

बांका में जदयू के गिरधारी यादव का मुकाबला राजद के जय प्रकाश यादव से है. 2019 के लोकसभा में जदयू के गिरधारी यादव ने जय प्रकाश यादव को हराया था. जय प्रकाश इस चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं. इस कारण यहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

कटिहार में जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में यहां से दुलाल चंद गोस्वामी विजयी हुए थे. तारिक अनवर इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं और इस चुनाव में 'छक्का' मारने को लेकर कठिन परिश्रम कर रहे हैं.

इस चुनाव की सबसे हॉट सीट पूर्णिया है. यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती के साथ पप्पू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है.

बहरहाल, मतदाता 26 अप्रैल को अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान करेंगे. लेकिन इतना तय है कि दूसरे चरण में सियासी लड़ाई रोचक है और इस चरण में जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

इनपुट: आईएएनएस

Read More
{}{}