trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02242636
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Mukesh Sahni: मुकेश सहनी का एनडीए पर जोरदार हमला, कहा- उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को खड़ा किया

Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए में नेताओं का भविष्य आगामी चुनाव में कुछ ठीक नहीं है.

Advertisement
मुकेश सहनी(फाइल फोटो)
मुकेश सहनी(फाइल फोटो)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 10, 2024, 05:24 PM IST
Share

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए में एकजुटता का अभाव है. नेताओं के बीच तालमेल की कमी है. यहां लोग आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हैं, जिससे साफ है कि एनडीए में नेताओं का भविष्य आगामी चुनाव में कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “काराकाट में किस तरह से उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को खड़ा कर दिया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए में एकजुटता का अभाव है. यही स्थिति जेडीयू, बीजेपी और लोजपा में भी है.“

उन्होंने आगे कहा, “अपने आप को हिंदू सनातन गौ माता का रक्षक कहते हैं और बीफ कंपनी से ढाई सौ करोड़ का चंदा लेते हैं, ताकि वह कंपनी और ज्यादा से ज्यादा पशु का कत्ल कर सके और आपको मुनाफा पहुंचाए.“ मुकेश सहनी ने कहा, “इन लोगों का विकास से कोई सरोकार नहीं है. ये लोग विकास केंद्रित राजनीति नहीं करते. इन लोगों को ना विकास से मतलब है और ना ही विरासत से. यह देश हिंदू मुसलमान के नाम पर नहीं चलेगा, बल्कि संविधान के नाम पर चलेगा. भारत के संविधान को दरकिनार कर आप इस देश को नहीं चला सकते.“

मुकेश साहनी ने प्रधानमंत्री के रोड शो के साथ हेमंत बिस्वा और योगी आदित्यनाथ के बिहार आने पर और चार सौ पार के दावे पर कहा कि हंसी का बात है. बिहार में सभी आएं लेकिन सिर्फ चुनाव के दौरान ही नहीं बाकी समय में भी यहां आएं बिहार के लिए सोचिए. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा और किसान के लिए सोचिए. चुनाव के समय में सिर्फ उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं यह सही नहीं है. सभी ने आपकी नौटंकी देखी है, धर्म को किस तरीके से आप इस्तेमाल करते हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Chatra Lok Sabha Seat: बसपा प्रत्याशी नागमणि को मिली जमानत, जेल से बाहर आते ही कही ये बात

Read More
{}{}