trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02076975
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Karpoori Thakur: नीतीश ने उनके प्रयासों को स्वीकार नहीं करने के लिए केंद्र पर तंज कसा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने गुरु कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने इस बात के लिए केंद्र सरकार पर तंज भी कसते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं माना कि उनकी अथक मांगों के बाद यह कदम उठाया गया.

Advertisement
Karpoori Thakur: नीतीश ने उनके प्रयासों को स्वीकार नहीं करने के लिए केंद्र पर तंज कसा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 25, 2024, 01:53 AM IST
Share

पटनाः Bharat Ratna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने गुरु कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने इस बात के लिए केंद्र सरकार पर तंज भी कसते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं माना कि उनकी अथक मांगों के बाद यह कदम उठाया गया. दिवंगत कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर यहां जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित एक रैली में नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान हमारी कई मांगों में से केवल एक की पूर्ति है.

उन्होंने कहा, 2007 में जब हम लोगों की सरकार बनी है, तब से हर साल पहले जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तब भी और अब जब इनकी सरकार है तो अब भी हम अनुरोध करते और लिखते रहे कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न प्रदान किया जाए पर ये लोग ऐसा नहीं कर रहे थे और अब कल उन्होंने उन्हें भारत रत्न प्रदान करने की घोषणा कर दी है. इस बात की मुझे खुशी है. मैं इसके लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार कर लिया है. अब सबको लगने लगा है कि उनका सम्मान करेंगे, तभी उन्हें कुछ मिल हासिल हो सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस रैली में भाग लेने से पहले समस्तीपुर में वह कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव गए थे. जैसा कि वह उनकी जयंती पर कई वर्षों से करते आ रहे हैं, जहां उन्होंने दिवंगत नेता के बेटे और जदयू महासचिव रामनाथ ठाकुर समेत परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. यहां इस कार्यक्रम में रामनाथ ठाकुर नीतीश कुमार के साथ मंचासीन थे.

जदयू के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने यह भी खुलासा किया, मुझे मेरे भाई रामनाथ ठाकुर ने बताया कि भारत रत्न की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन किया था. हालांकि, उन्होंने मुझे फोन नहीं किया फिर भी यहां उपस्थित मीडियाकर्मियों के माध्यम से हम भी उन्हें बधाई दे देते हैं. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी जानते हैं कि हमने केंद्र के समक्ष कई मांगें उठाई हैं. उनमें से केवल एक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के साथ पूरी हुई है. मैं चाहता हूं कि अन्य मांगों के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाए जाएं. नीतीश कुमार का इशारा बिहार को विशेष दर्जा, देशव्यापी जातिगत जनगणना और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देना आदि अपनी अन्य मांगों की ओर था.

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी का दूबे टोला बना बिहार का पहला बाल विवाह से मुक्त गांव, मुखिया को किया गया सम्मानित

Read More
{}{}