trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02144708
Home >>Bihar loksabha Election 2024

राबड़ी देवी, जगदानंद, अब्दुल बारी सिद्दीकी जाएंगे विधान परिषद, महागठबंधन के चुने जाएंगे 5 प्रत्याशी

बिहार राजनीति से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. आरजेडी से राबड़ी देव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्की विधान परिषद जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार,  आरजेडी के 3 कांग्रेस से 1 और माले से 1 को विधान परिषद भेजने का फैसला किया गया है.

Advertisement
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 07, 2024, 10:09 AM IST
Share

Patna: बिहार राजनीति से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. आरजेडी से राबड़ी देव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्की विधान परिषद जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार,  आरजेडी के 3 कांग्रेस से 1 और माले से 1 को विधान परिषद भेजने का फैसला किया गया है. संख्या के आधार पर महागठबंधन को परिषद की 5 सीटें मिलेंगी. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दाखिल किया नामांकन पत्र

इससे पहले CM नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) विधान परिषद चुनाव (legislative council elections) के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनके अलावा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से संतोष सुमन, खालिद अनवर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. जद (यू) के प्रमुख कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

 2006 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीने बाद वह विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे. नीतीश कुमार का वर्तमान कार्यकाल मई में समाप्त होगा. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मार्च है. मतदान 21 मार्च को होना है. 

इन नेताओं का खत्म हो रहा है कार्यकाल 

बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय व संजय पासवान का कार्यकाल खत्म हो रहा. वहीं, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य व हम नेता संतोष कुमार सुमन भी एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है.

(इनपुट भाषा के साथ)

Read More
{}{}