trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02213432
Home >>Bihar loksabha Election 2024

RJD की सोच एसटी-एससी विरोधी, सभ्य समाज के लोग इनके साथ नहीं: चिराग पासवान

 Lok Sabha Election 2024: लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद की सोच एसटी-एससी विरोधी है. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के लोग इनके साथ नहीं हैं. 

Advertisement
चिराग पासवान
चिराग पासवान
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 20, 2024, 01:44 PM IST
Share

पटनाः Lok Sabha Election 2024: लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद की सोच एसटी-एससी विरोधी है. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के लोग इनके साथ नहीं हैं. पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण में बिहार की चार सीट पर जिस तरीके से रुझान सामने आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि सभी सीट एनडीए के खाते में आ रही है.

'सभी घटक दल ने ईमानदारी से प्रचार-प्रसार किया'
चिराग पासवान ने कहा कि सभी घटक दल ने ईमानदारी से प्रचार-प्रसार किया. अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए और मतदान के बाद जिस तरीके से रुझान आने लगे हैं, स्वाभाविक है जो फीडबैक निकलकर सामने आ रहा है, उसके आधार पर बिहार के सभी चार सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी.

'पहले चरण की वोटिंग के बाद एनडीए को बढ़त मिलनी शुरू'
पासवान ने कहा कि विपक्षी खेमे में निराशा है पहले चरण की वोटिंग के बाद एनडीए को बढ़त मिलनी शुरू हो गई है. कांग्रेस का कोई बड़ा नेता, वाम दल का कोई बड़ा नेता प्रचार-प्रसार में नहीं आया। ऐसा लगता है कि विपक्ष की प्रचार-प्रसार में कोई भूमिका नहीं है. तेजस्वी की सभा में अभद्र टिप्पणी मामले में चिराग ने फिर नाराजगी जताई. 

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मीसा भारती और तेजस्वी के बयान कहीं से उचित नहीं हैं.उन्होंने कहा कि लालू परिवार के सदस्य जिस तरीके की परंपरा को अपनाने का काम कर रहे हैं, वो 80 के दशक में जन्म लेने वाले 90 के दशक को नहीं भूल सकते.

'राष्ट्रीय जनता दल का गाली देना कल्चर'
चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गाली देना कल्चर है. आज मेरी मां को गाली दी गई, कल गांव की महिला, बहन-बेटी को इनके कार्यकर्ता गाली देंगे. तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं, वो उस समय भाषण नहीं दे रहे थे.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: 10.16 करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं गिरिराज सिंह, पत्नी के पास 1.46 लाख रुपये नकद

Read More
{}{}